रायपुर। हनीट्रैप मामले में आरोपी प्रीति तिवारी की मां पहली बार मीडिया के सामने आयी। प्रीती की मां ने बेटी को निर्दोष बताया और कहा कि बेटी को गलत गिरफ्तार किया गया है। प्रीति की मां को लगता था कि बेटी जो खर्च कर रही है वो अपने मंगेतर के पैसे देने पर खर्च कर रही है।
ये भी पढ़ें — वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15 अक्टूबर तक सभी बिलों के भुगतान का दिया आदेश
उन्होने बताया कि विदेश में बिजनेस बताकर रिंकी शर्मा ने प्रीति से सगाई की थी। इसके साथ ही प्रीति की मां ने कहा कि हमे भगवान पर पूरा भरोसा है, हमारी बेटी निर्दोष होकर बाहर आएगी।
ये भी पढ़ें — राजधानी में हनीट्रैप की आरोपी प्रीती तिवारी भेजी गई जेल, पिता भी पुलिस की हिरासत में, पीड़ित कारोबारी की कार बरामद
इसके पहले पंडरी थाना पुलिस ने आरोपी प्रीति तिवारी के पिता रमाकांत तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं कारोबारी से छीनी गई क्रेटा कार भी पुलिस ने राजिम से बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी प्रीति तिवारी को न्यायिक रिमांड पर 11 अक्टूबर तक के लिए जेल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें — पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में हुए तबादले, पूरी सूची और नवीन पदस्थापना की जगह खबर में देखिए
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/zklfkEpYdr8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Christmas Wishes & Quotes in Hindi : कुछ यूं मनाएं…
22 hours ago