हनीट्रैप : अब इंदौर हाईकोर्ट में लगी याचिका, अधिकारियों और नेताओं को बचाने मामले में पर्दा डालने के आरोप | Honeytrap: now petition filed in Indore High Court, allegations of saving officers and leaders in the case

हनीट्रैप : अब इंदौर हाईकोर्ट में लगी याचिका, अधिकारियों और नेताओं को बचाने मामले में पर्दा डालने के आरोप

हनीट्रैप : अब इंदौर हाईकोर्ट में लगी याचिका, अधिकारियों और नेताओं को बचाने मामले में पर्दा डालने के आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: October 20, 2019 9:36 am IST

जबलपुर। सूबे की सियासत को हिला देने वाले हनीट्रैप मामले को लेकर अब याचिका हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में लगाई जाएगी। दरअसल नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें हनी ट्रैप मामले की जांच उच्च स्तरीय जांच कमेटी से कराने की मांग उठाई गई थी लेकिन इस याचिका को जबलपुर हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। जबलपुर हाईकोर्ट ने कहा कि यह मामला हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के तहत आता है लिहाजा इसे जबलपुर हाईकोर्ट में नहीं सुना जा सकता।

यह भी पढ़ें —‘फेसबुक वाला लव’ युवक को पहुंचा दिया जेल, युवती से दोस्ती के बाद दुष्कर्म

इसके बाद याचिका को खारिज कर दिया गया था याचिका खारिज होने के बाद याचिकाकर्ता की ओर से अब इंदौर हाईकोर्ट का रुख किया गया है। याचिका में कहा गया है कि हनीट्रैप मामले के खुलासे के बाद मध्यप्रदेश में इसकी जांच पारदर्शिता से नहीं की जा रही है कई जांच अधिकारी बदल चुके हैं, अधिकारियों और नेताओं को बचाने के लिए इस मामले में पर्दा डाला जा रहा है। इस पूरे मामले की जांच उच्च स्तरीय जांच कमेटी से कराना चाहिए। जिसमें रिटायर्ड न्यायाधीश और अधिकारी शामिल हों।

यह भी पढ़ें —  भाजपा अध्यक्ष ने कहा बीजेपी प्रत्याशी की मां का कर्ज माफ करना कांग्रेस की साजिश, दो नगर निगम बनाने पर कही ये बात

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/BfuX9dCWu54″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers