भोपाल। चर्चित हनीट्रैप मामले में गठित एसआईटी का चीफ का लगातार दूसरी बार बदलने पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने बयान जारी कर सरकार के मंसूबों को साफ किया है।
पढ़ें- वरिष्ठ कांग्रेस नेता के भाई सहित 12 लोगों का आतंकियों से संबंध होने का आरोप, सभी के खिलाफ केस दर्ज
बच्चन के मुताबिक सरकार कमलनाथ की है तो आप निश्चिंत रहे। सभी दोषियों को सामने लाया जाएगा। सभी नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। सब दूध का दूध और पानी का पानी करेंगे।
पढ़ें- चंबल के बीहड़ों में फिर सक्रिए हुए डकैत, पुलिस की
एसआईटी चीफ बदलने का हमरा मकसद केवल सिर्फ एक है कि इस मसले का डीजी लेवल का अफसर ही जांच करे। बाला बच्चन के मुताबिक एक रिपोर्ट तैयार हो रही है। बच्चन ने बिना पॉलिटिकल प्रेशर के काम होने का दावा किया है। उनकी मानें तो पूरा काम पारदर्शिता के साथ चल रहा है।
हनीटैप मामले में सरकार का बड़ा ऐलान