गृह सचिव अजय भल्ला का सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र, कहा- प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाएं और स्पेशल ट्रेनें | Home Secretary Ajay Bhalla's letter to Chief Secretaries of all states

गृह सचिव अजय भल्ला का सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र, कहा- प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाएं और स्पेशल ट्रेनें

गृह सचिव अजय भल्ला का सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र, कहा- प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाएं और स्पेशल ट्रेनें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: May 19, 2020 6:23 am IST

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चौथे चरण का आज दूसरा दिन है। वहीं दूसरे दिन गृह सचिव अजय भल्ला ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों का पत्र लिखा है। पत्र के ​जरिए गृह सचिव ने प्रवासी श्रमिकों के लिए और अधिक ट्रेनें चलाने की अपील की है।

Read More News: मिनी वृंदावन के कण-कण में बसते हैं भगवान कृष्ण, बांके बिहारी को देख…

दो पेज के अपने पत्र में भल्ला ने प्रवासी श्रमिकों के संकट को कम करने के लिए कई कदम उठाने के सुझाव दिए हैं। इसके अलावा राज्यों और रेलवे मंत्रालय के बीच सक्रिय समन्वय द्वारा और अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन करने को कहा है।

Read More News: कोरोना संकट के बीच ब्रह्ममुहूर्त में खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, पूज…

बताते चले कि इससे पहले भी कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने रविवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर चर्चा की। इस दौरान सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा श्रमित स्पेशल ट्रेन चलाने में सहयोग करें। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने भी आश्वासन दिया है कि अगर राज्य तुरंत मंजूरी दे दें तो ज्यादा ट्रेनें चलाई जा सकेंगी।

Read More News: रेणुका माता धाम में पूरी होती है हर मुराद, पुत्री के पश्चात मां के ..