नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान, कही ये बात... | home minister tramdhawaj sahu's statement on bastar jawan

नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान, कही ये बात…

नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान, कही ये बात...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : June 30, 2019/12:20 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवानों का विशेष भत्ता रोके जाने के मामले को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया है। ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि भाजपा बेवजह लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। जवानों को भत्ता देने का निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा है कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में ही बजट में जवानों के विशेष भात्ते के लिए प्रावधान नहीं बनाया था, जिसके चलते जवानों को विशेष भत्ता नहीं मिल पा रहा था, लेकिन निर्देश जारी कर दिया गया है। जल्द ही जवानों को विशेष भत्ता मिलने लगेगा।

Read More: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि नक्सल इलाके में तैनात पुलिस जवानों को तीन माह से विशेष भत्ता नहीं दिया गया है। इससे जवानों का मनोबल टूटेगा।

Read More: कांप उठी लोगों की रूह, जब देखा अपनी बहन को पीटते हुए भाइयों का यह वीडियो, प्रेमी के साथ भागकर कर ली थी शादी

उन्होंने आगे कहा था कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू इस बात से अनभिज्ञ हैं, जबकि प्रदेश के गृहमंत्री होने के नाते उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए। समीक्षा बैठक में इस बात की चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन चर्चा नहीं किया जाना आश्चर्य का विषय है।

<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/fzZJ9706dZg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>