IBC24 के खास कार्यक्रम में बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बीते दो वर्षों में सर्वाधिक नक्सली मारे गए, हमारी सरकार का उद्देश्य विकास, विश्वास और सुरक्षा | Home Minister Tamradhwaj Sahu said in the special program of IBC 24

IBC24 के खास कार्यक्रम में बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बीते दो वर्षों में सर्वाधिक नक्सली मारे गए, हमारी सरकार का उद्देश्य विकास, विश्वास और सुरक्षा

IBC24 के खास कार्यक्रम में बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बीते दो वर्षों में सर्वाधिक नक्सली मारे गए, हमारी सरकार का उद्देश्य विकास, विश्वास और सुरक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : December 20, 2020/6:55 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की एक बड़ी समस्या नक्सलवाद के सवाल पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि बीते 15 सालों में बीजेपी सरकार चाहती तो नक्सलवाद समस्या पर काबू पा लेती। क्योंकि केंद्र में भी उनकी सरकार थी, वे संकल्प लेते और उनमे बिल पॉवर होती तो वे इस समस्या से निजात पा लेते। अब जो वे लोग राग अलाप रहे हैं वे जबरदस्ती का है। उन्होंने कहा कि मै दलगत राजनीति से अलग यह बात कह रहा हूं, कोई राजनीतिक आरोप नहीं लगा रहा हूं।

ये भी पढ़ेंःख़ास बातचीत में बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नशे के कारोबारियों पर होगी सख्त कार्रवाई, IBC24 की ड्रग्स के खिलाफ मुहिम को सराहा

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य विकास, विश्वास और सुरक्षा है, नक्सली मूवमेंट के विषय में हमारे मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि फर्जी मुठभेड़ नहीं होना चाहिए। हमारा लक्ष्य केवल मारना नहीं है। बीते 15 सालों में बहुत फर्जी मुठभेड़ हुए हैं, बहुत सारे आदिवासी मारे गए हैं। लेकिन बीते 2 वर्षों में एक भी फर्जी मुठभेड़ नहीं हुआ और एक भी आदिवासी मारा नहीं गया है। एक मामला आया जिसमें दो तरह से फायरिंग में महिला की फंसकर मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों में सर्वाधिक नक्सली मारे गए है, सर्वाधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया है। उनकी घर वापसी हो रही है, अंदर तक हम कैंप और सड़क बना रहे हैं, हमारा पूरा फोकस नक्सली मूवमेंट को काबू करना है।

ये भी पढ़ेंः #THANKYOUCM कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्…

उन्होंने कहा कि केंद्र से भी इस मामले में सहयोग की अपेक्षा है क्योंकि अन्य राज्यों की सीमाएं इन क्षेत्रों से लगी है, इधर एक्शन होता है वे दूसरे राज्यों में चले जाते हैं, हमारी जरूरत के हिसाब से हमें सिक्योरिटी फोर्स मिले तो इस पर जल्द काबू पाया जा सकता हैं।