#THANKYOUCM कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, IBC24 के क्वींस क्लब, नशा विरोधी अभियान के खिलाफ चलाई मुहिम को सराहा | Home Minister Tamradhwaj Sahu arrives at THANK YOU CM event IBC24 anti-drug campaign Campaign against queen club praised

#THANKYOUCM कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, IBC24 के क्वींस क्लब, नशा विरोधी अभियान के खिलाफ चलाई मुहिम को सराहा

#THANKYOUCM कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, IBC24 के क्वींस क्लब, नशा विरोधी अभियान के खिलाफ चलाई मुहिम को सराहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: December 20, 2020 6:14 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर IBC24 ने खास इवेंट THANK YOU CM कार्यक्रम आयोजित किया है। राजधानी रायपुर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तय समय पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार इस वित्तीय वर्ष में 2373 करोड़ का और कर्ज ले सकेगी, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने दी

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने IBC24 के सवालों का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ में बेहतर हो रही कानून व्यवस्था की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें- श्रीराम के विवाह की धूम, ओरछाधीश को चारों पहर दिया जाता है गार्ड ऑफ ऑनर

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने IBC24 के नशा विरोधी अभियान और क्वींस क्लब के खिलाफ चलाई मुहिम को सराहा। गृहमंत्री ने कहा कि वो IBC24 को वॉच करते हैं, समाज के पक्ष में उठाई जा रही समस्याओं पर कार्रवाई करते हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि उन्होंने नशा विरोधी अभियान, क्वींस क्लब और इसी मामले से संबंधित रोड बंद करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे।

देखें क्या कहा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने-

 
Flowers