रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर नारायणपुर ब्लास्ट की घटना पर दुख जताया है, बस ब्लास्ट में शहीद जवानों के प्रति ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर कहा है कि नारायणपुर में हमारे सुरक्षा बलों पर नक्सली हमले का समाचार सुनकर द्रवित हूँ। हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को मेरी संवेदनाएं और सभी घायल जवानों के शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Attack: सीएम भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर जताया शोक, कहा- यह घटना निंदनीय
नारायणपुर में घायल हुए 7 जवानों को रायपुर लाया जा रहा हैं। नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 12 जवान घायल हुए हैं।
इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है, उन्होंने भी जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया है, घायल जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, सीएम ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश कहा है कि घटना की पूरी जानकारी लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाए।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Attack: नारायणपुर नक्सली हमले में एक और जवान की …
इस घटना पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने गहरा दुख प्रकट किया है। राज्यपाल ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने शहीदों के परिजनों को सांत्वना देते हुए घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं इस घटना के बाद पुराना पीएचक्यू में एक बड़ी बैठक बुलाई गई है, डीजी नक्सल ऑपरेशन, DIG नक्सल ओपी पाल बैठक में मौजूद हैं, एसटीएफ DIG भी बैठक में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Attack: नारायणपुर नक्सली घटना के बाद पुलिस विभाग…
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
11 hours ago