गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की DGP सहित पुलिस अधिकारियों से चर्चा, कहा- कड़ाई से हो नियमों का पालन | Home minister Tamradhwa Sahu discussion with DGP and Police Officers on Lock down

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की DGP सहित पुलिस अधिकारियों से चर्चा, कहा- कड़ाई से हो नियमों का पालन

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की DGP सहित पुलिस अधिकारियों से चर्चा, कहा- कड़ाई से हो नियमों का पालन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: March 31, 2020 1:13 pm IST

रायपुर: कोविड 19 के खिलाफ छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में जंग लगातार जारी है। इस जंग में जीत के पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। वहीं, बचाव और राहत कार्य भी लगातार जारी है। इसी बीच प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लॉक छाउन के संबंध में चर्चा की और उन्हें संकट के समय में किए जा रहे कार्यों के लिए सराहा है। साथ ही पुलिस ने खुद की और अपने परिवार वालों को भी सुरक्षित रखने की सलाह दी है।

Read More: पूर्व विधायक रघुराज कंषाना को जान से मारने की धमकी, कोतवाली थाने में दर्ज हुआ मामला

बताया गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान लॉक डाउन को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी डीआईजी,आईजी और सभी जिलों के एसपी से चर्चा की। उन्होंने चर्चा के दौरान​ निर्देश देते हुए कहा है कि लॉक डाउन के दौरान नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Read More: कोविड 19 के चलते सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरवाट, जानिए क्या है ताजा भाव

बता दें कि 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात हैं। वे दिन रात ड्यूटी कर लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का निर्देश दे रहे हैं।

Read More: गरीबों के लिए गुरुद्वारे ने खोले दरवाजे, हर दिन दो हजार से ज्यादा लोगों की मिट रही भूख