गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए मैं खुद बनूंगा वॉलिंटियर, किसान आंदोलन को लेकर कही ये बात | Home Minister Narottam Mishra says- I will be a volunteer myself for the corona vaccine trial

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए मैं खुद बनूंगा वॉलिंटियर, किसान आंदोलन को लेकर कही ये बात

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए मैं खुद बनूंगा वॉलिंटियर, किसान आंदोलन को लेकर कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: December 3, 2020 6:45 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है। मंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रगट की। कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ है। इस दौरान मंत्री ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल, किसान आंदोलन, नशे के खिलाफ अभियान सहित अन्य मुद्दों पर बयान दिया है।

Read More News: सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में किया लोक कला मार्ग का लोकार्पण, दादा-दादी नाना-नानी पार्क में पंथी, सुआ और राऊत नाच की झांकी

कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए वालिंटियर नहीं मिलने पर मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए मैं खुद वॉलिंटियर बनूंगा। मैं खुद वैक्सीन ट्रायल के लिए तैयार हूं। इसे लेकर आज ही डॉक्टरों से बात करूंगा। कोरोना के खिलाफ जंग में प्रदेश के युवाओं को आगे आने की अपील मंत्री ने की है।

Read More News: ‘घोषित अपराधी’ करार दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने लिया बड़ा 

नशे के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर मंत्री ने कहा कि कई जगह नशीली दवा पकड़ने की कार्रवाई जारी। अभियान में कई बड़े लोग पुलिस की नजर पर है। इस दौरान मंत्री ने एमपी के थानों में भी CCTV लगाए जाने की बात कही। कहा कि CCTV लगने से पारदर्शिता आएगी। हमारी कोशिश जनता को सुशासन देना है।

Read More News: राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन युवतियों और दो युवक मिले संदिग्ध अवस्था में

इस दौरान किसान आंदोलन को लेकर गृहमंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला बोला। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में कुछ नेता राजनीति कर रहे हैं। आंदोलन के पीछे वहीं लोग है जो कागज दिखाने से डर रहे थे। किसानों को वो लोग बरगला रहे है जो खुद किसान नहीं है।

Read More News:  वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन के निधन पर प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जताया शोक

 
Flowers