मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने गणेश उत्सव के लिए एसओपी जारी कर दिया है। गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार घरों में अधिकतक दो फीट और पंडालों में गणेश प्रतिमा अधिकतम चार फुट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, सरकार ने यह भी कहा गया है कि लोग घर पर ही गणेश महोत्सव की पूजा करें और मिट्टी की मूर्तियां खरीदें।
बता दें कि महाराष्ट्र में गणेशोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते गणेशोत्सव सामान्य तरीके से मनाया जाएगा। सरकार ने जहां एक ओर मूर्तियों की उंचाई को लेकर निर्देश जारी किया है तो वहीं दूसरी ओर विर्सजन के लिए घरों के अंदर ही कृत्रिम तालाब तालाब बनाकर मूर्ति विसर्जित करने की बात कही गई है। जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बजाय, कृपया रक्तदान शिविर जैसी सामाजिक सेवा की पहल करें। आयोजन के लिए दान पर जोर न दें। केवल स्वैच्छिक दान ही लें।
लालबागचा मंडल डोनेट करेगी फंड
लालबागचा मंडल इस बार गणपति उत्सव को आरोग्य उत्सव के तौर पर मनाएगा। इसके तहत ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे। प्लाज्मा थेरेपी को प्रमुखता दी जाएगी। वहीं, कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार की आर्थिक मदद भी की जाएगी। लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल के सेक्रेटरी सुधीर साल्वी ने कहा है कि इस बार गणेश उत्सव के बजाय मंडल सीएम रिलीफ फंड में दान करेगा। साथ ही एलओसी और एलएसी में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद की जाएगी।
Maharashtra: State Home Department has issued a circular making it mandatory for all ‘mandals’ to take prior permission from the concerned municipality or local authority, for #Ganeshotsav celebrations this year. Also, the maximum idol height has been capped at 4 feet. pic.twitter.com/2cAEbcn2ep
— ANI (@ANI) July 11, 2020
ममता ने कपिल मुनि आश्रम से कटाव रोकने के लिए…
28 mins ago