लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी पर BJP का तंज, कहा- सरकार की प्राथमिकता में दवाइयां, इंजेक्शन, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर नहीं | Home delivery of liquor in lockdown case, BJP said - medicines, injections, oxygen, no ventilator in priority of government

लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी पर BJP का तंज, कहा- सरकार की प्राथमिकता में दवाइयां, इंजेक्शन, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर नहीं

लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी पर BJP का तंज, कहा- सरकार की प्राथमिकता में दवाइयां, इंजेक्शन, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: May 10, 2021 9:44 am IST

रायपुर। BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी पर कहा है कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। कांग्रेस ने चुनाव के पहले शराबबंदी की घोषणा की थी, अब वहीं सरकार लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी कर रही है। सरकार की प्राथमिकता कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने की होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं दिख रहा है।

ये भी पढ़ें:बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल पर मंत्री प्रद्युम्न ने कहा- सबसे जरूरी मांग मान ली गई है..

वहीं BJP नेता सच्चिदानंद उपासने ने भी शराब की होम डिलीवरी को लेकर सरकार को आड़े हाथो लिया, शराब की होम डिलीवरी शुरू करने पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में प्रदेश में लोगों की मौत हो रही है। लोगों को दवाइयां इंजेक्शन, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहे हैं, ऐसी स्थिति में शराब की होम डिलीवरी करना इस बात को साबित करता है कि यह सरकार किस मामले में गंभीर है।

ये भी पढ़ें:IBC24 की खबर के बाद हरकत में आया CGRDC विभाग, हटाए …

वहीं BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया में शादी डांस के वायरल वीडियो पर कहा कि मोहन मरकाम के घर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ, जो पूर्णत: गलत है, सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आज ग्रामीण इलाकों में जो कोरोना फैल रहा है
उसकी प्रमुख वजह इसी तरह की शादियां हैं।

ये भी पढ़ें:बगुला भगत हैं भाजपा नेता, सत्ता के समय जनता को संक्…