मंडला। मंडला के धनगांव में तय समय से एक दिन पहले होली मनाई गई। लोगों ने आज रंग-गुलाल के साथ जमकर होली खेली। गांववालों के मुताबिक यहां एक दिन पहले होली मनाने की परंपरा है। लोगों का शायद यह अंधविश्वास है, होली के दिन खुशियां मनाने पर गांव में विपत्ति आ जाती है। होली के दिन पहले यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें लोगों की मौत तक हो चुकी है। दहशत में ग्रामीण होली से एक दिन पहले ही होली मनाते हैं।
पढ़ें-मुआवजे के नाम पर प्रशासन ने दिखाया ठेंगा, 50 लाख के मकान की कीमत 6 हजार कर दी
ग्रामीणों की मानें तो यह परंपरा उनके पुरखों के जमाने से चली आ रही है, जिसका अनुसरण जारी है। यहां सिर्फ होली ही नहीं दीवाली और हरियाली अमावश्या भी तय समय से एक दिन पहले ही मनाई जाती है । ऐसा नहीं करने पर गांव में अनहोनी हो जाती है ।
पढ़ें- होली के बाजार में चुनावी माहौल, मेक इन इंडिया का संदेश देती पीएम मो…
इस तरह की परंपराओं को मानते हुए धनगांव के ग्रामीण जहां अंधविश्वास के बंधन से आज भी आजाद नहीं हो सके हैं। वहीं स्थानीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते, उनका कहना है कि ये ग्रामीणों का मानना है, लेकिन ऐसा नहीं है।