मुंबई: क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है। वहीं, हाल ही में मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस चिट्ठी में एंटीलिया केस में फंसे सचिन वाजे का जिक्र किया गया है।
Read More: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, आज फाइनल मुकाबला
अपने पत्र में परमबीर सिंह ने गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपए हर महीने कलेक्ट करने को कहा था। गृहमंत्री देशमुख ने कुछ महीनों में कई बार अपने सरकारी आवास ज्ञानेश्वर पर वाजे को बुलाया और यहां बार-बार सचिन वाजे से रुपए कलेक्ट करने का निर्देश दिया।
वहीं, परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों पर गृहमंत्री देशमुख ने ट्वीट कर कहा है कि मबीर सिंह खुद ने खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए ऐसे आरोप लगाए हैं।
Read More: पुलिस आरक्षक बना देवदूत, फांसी पर झूल गए युवक की ऐसे बचाई जान
“Sachin Waze’s direct links in Antilia Case & Mansukh Hiren Case are coming forward. Param Bir Singh is afraid that its connections will reach up to him. He has made these false allegations to save & protect himself from legal action,” tweets Maharashtra HM Anil Deshmukh pic.twitter.com/IU3tglb6cB
— ANI (@ANI) March 20, 2021