नई दिल्ली। इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि मैं व्यक्तिगत तौर पर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन युवा भारत एक खानदान की पांचवी पीढ़ी को नहीं चाहता है। उन्होने यह बात केरल लिटरेचर फेस्टिवल में बोलते हुए कहा है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जेईई मेंस टॉपर आकर्ष जैन को दी बधाई, ट्वीट कर कहा- प्रदेश का गौरव बढ़ाया
गुहा ने कहा कि ‘आपने राहुल गांधी को संसद के लिए क्यों चुना, मैं व्यक्तिगत तौर पर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं, वह सौम्य और सुसभ्य व्यक्ति हैं, लेकिन युवा भारत एक खानदान की पांचवी पीढ़ी को नहीं चाहता।’
ये भी पढ़ें: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान, स्वास्थ्य, नक्सलवाद, सुरक्षा और रोजगार पर होगा छत्तीसगढ़ का बजट
रामचंद्र गुहा ने कहा, अगर आप 2024 में भी राहुल गांधी को दोबारा चुनने की गलती करेंगे तो आप सिर्फ नरेंद्र मोदीकी ही मदद करेंगें, क्योंकि नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी ताकत यही है कि वे राहुल गांधी नहीं है।
ये भी पढ़ें: सफाईकर्मियों के 49 लाख गबन करने वाला क्लर्क निलंबित, प्रशासन ने जारी किया आदेश
बता दें मशहूर इतिहासकार और इंडिया आफ्टर गांधी, गांधी बिफोर इंडिया और गांधी द ईयर्स डेट चेंज द वर्ल्ड के लेखक रामचंद्र गुहा मोदी सरकार के बड़े आलोचक रहे हैं, हालांकि वशंवाद और कई अन्य मुद्दों पर वह कांग्रेस की भी तीखी आलोचना करते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: माता-पिता के साथ सो रही डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण, इलाके में सनसनी
Follow us on your favorite platform: