मुंबई। राम की नगरी अयोध्या में कल शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री भूमिपूजन करेंगे। इसे लेकर लभगभ पूरी तैयारी पूरी हो चुकी है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए है। इधर दूसरी ओर महाराष्ट्र के हिंदुत्ववादी नेता संभाजी भिड़े ने अयोध्या के राम मंदिर में बनने वाली भगवान राम की मूर्ति में मूंछें भी लगाने की मांग की है।
Read More News: भारत में ट्रायल होगी ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन, दी गई मंजूरी
इस दौरान राम की मूर्ति बनाने वाले कलाकारों से कहा कि मूंछें न लगाना कलाकारों की गलती है, जिसे उन्हें सुधारना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की मूंछें नहीं होंगी तो ऐसे राम के मंदिर का मेरे जैसे भक्तों के लिए कोई अर्थ नहीं है। बड़ी और घनी मूछों में अक्सर देखे जाने वाले संभाजी ने तो इतना तक कह दिया कि अगर मूर्तियों में मूंछें नहीं बनती हैं तो उनके जैसे अनुयायियों के लिए ऐसे मंदिर के होने का ही कोई फायदा नहीं है।
Read More News: प्रदेश में भारी वित्तीय संकट, वेतन- पेंशन दिए जाने के पड़े लाले ! लॉकडाउन ने बढ़ाई मुसीबत
इस बयान पर अयोध्या के मुख्य पुजारी सत्येंद्रदास ने पलटवार करते हुए संभाजी के बयान को गलत बताया। कहा कि ‘कहीं भी राम, कृष्ण और शिव की मूर्ति की मूंछें नहीं हैं क्योंकि तीनों देवताओं को षोडषवर्षीय यानी कि सोलह वर्ष का माना जाता है। वह जब तक धरती पर रहेंगे तब तक सोलह साल के ही रहेंगे।’
Read More News: सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, जिम- योग संस्थान खोलने पर आज होगा फैसला
बांग्लादेश के 28 शरणार्थी मिजोरम पहुंचे
48 mins ago