रायपुर: एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले में रायपुर नंबर वन पर पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 44 मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं। वहीं बीजापुर दूसरे नंबर पर है, जहां 41 नए संक्रमित मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कुल 359 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 24 घंटे के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। इस बीच जांच और कोरोना संक्रमित की पहचान का प्रतिशत बढ़कर एक दशमलव एक पहुंच गया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि अभी मामले कम नहीं हुए हैं। लिहाजा सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रुप से करना चाहिए। चाहे वे नेता हों, व्यापारी या फिर आम आदमी। कवासी लखमा ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है।
बता दें कि आज अब तक 9 लाख 97 हजार 785 संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 13475 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 9 लाख 79 हजार 448 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4862 हो गई है।