6 राज्यों में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में भेजी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम | Hike Corona Cases in 6 States including Chhattisgarh central Government sent team of specialist doctors

6 राज्यों में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में भेजी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम

6 राज्यों में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में भेजी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : July 4, 2021/3:57 pm IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों को अनलॉक कर दिया गया है। लेकिन तीसरी लहर की संभावना के चलते सतर्कता बरती ​जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि वैक्सीनैशन सहित कोरोना प्रोटोकॉल की पड़ताल करने केंद्र की टीम रायपुर पहुंची है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सहित देश के 6 राज्यों में संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है, जिसके चलते इन राज्यों में केंद्र से टीम भेजी गई है।

Read More: चार दिन तक चला अय्याशी का फेस्टिवल, कोरोना संक्रमण के बीच मोटी रकम देकर 200 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सहित देश के 6 राज्यों में संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। हालात पर नियंत्रण और पड़ताल के लिए केंद्र सरकार ने इन सभी 6 राज्यों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजी है। केंद्र से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रायपुर एम्स के डॉक्टरों की टीम के साथ जांजगीर, बिलासपुर सहित कई जिलों का दौरा कर वैक्सीनैशन सहित कोरोना प्रोटोकॉल की पड़ताल करेगी। पड़तालन के दो सदस्यीय टीम जिलों में जाएगी।

Read More: कल हुआ तलाक आज लाइव आकर आमिर खान और किरण ने हाथ में हाथ रखकर कही ये बात… देखिए video