बिलासपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण, बोले- दो वर्षों में हमने पूरे किए 24 वादे, नक्सल मामलों में आई कमी | Higher education minister in Bilaspur, Umesh Patel hoisted the flag, saying - in two years we have fulfilled 24 promises

बिलासपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण, बोले- दो वर्षों में हमने पूरे किए 24 वादे, नक्सल मामलों में आई कमी

बिलासपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण, बोले- दो वर्षों में हमने पूरे किए 24 वादे, नक्सल मामलों में आई कमी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: January 26, 2021 5:42 am IST

बिलासपुर। 72वें गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया। इसके साथ ही मंच से शहीदों के परिजनों और कोरोना वारियर्स का भी साल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

ये भी पढ़ें: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने रायपुर में फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी, किया संदेश वाचन

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे मंत्री उमेश पटेल ने एकबार फिर राज्य के नक्सल समस्या पर खुलकर बात की है। मीडिया से चर्चा में मंत्री उमेश ने कहा कि, ये ऐसी समस्या नहीं है जिसे रातों-रात या बहुत जल्दी उस पर काबू किया जा सकता है, लेकिन 2 साल के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो इसमें बहुत ज्यादा कमी आई है। आगे उन्होंने कहा कि, पिछले 10 -15 वर्षों के इतिहास की तुलना में नक्सलवाद में बहुत कमी आई है।

ये भी पढ़ें: जांजगीर में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने किया ध्वजारोहण, महासमुं…

इसके साथ ही मंत्री उमेश पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, भूपेश सरकार 36 वादों के साथ सत्ता में आयी थी, जिसमें से 2 वर्षों में करीब 24 वादों को सरकार ने पूरा किया है, जो एक अच्छा प्रतिशत है। आगे मंत्री पटेल ने कहा कि, आने वाले दो-तीन महीनों में स्थितियां और सामान्य होंगी, जिसके बाद उच्च शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों को शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ध्वजारोहण, इंदौर में मंत्री ​…

कोविड के कारण इस बार कार्यक्रम सादगी पूर्ण रहा। परेड सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। कार्यक्रम में शहर विधायक, मेयर सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल रहे।