पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, सीएम शिवराज ने कहा ग्वालियर में बनाया जाएगा भव्य स्मारक | 12 feet high statue of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee unveiled

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, सीएम शिवराज ने कहा ग्वालियर में बनाया जाएगा भव्य स्मारक

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, सीएम शिवराज ने कहा ग्वालियर में बनाया जाएगा भव्य स्मारक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : December 25, 2020/12:33 pm IST

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शौर्य स्मारक चौराहे के पास उनकी 12 फीट ऊंची और 1300 किलोग्राम वजनी प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि अटल जी की प्रतिमा, मध्यप्रदेश की राजधानी के ह््रदय स्थल में लगी है।

ये भी पढ़ेंः नए साल के जश्न से पहले प्रशासन ने जारी की सख्त गाईडलाइन, ओपन लॉन में पार्टी पर रोक, होटल-रेस्टॉरेंट संचालकों में छायी निराशा

सीएम ने कहा कि यहां अटल जी का जीवनदर्शन प्रदर्शित करने के उपक्रम हम करेंगे। ग्वालियर में भी उनका भव्य स्मारक बनाया जाएगा, जो उनके व्यक्तित्व, कृतित्व व जीवन दर्शन को प्रदर्शित करेगा। सीएम ने कहा कि भारत की प्रगति और विकास के गीत गाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। यह प्रदेश का सौभाग्य कि वाजपेयी जी इसी प्रदेश के थे। उनकी स्मृति में ग्वालियर में विशाल स्मारक बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः जिनके जीजाजी किसानों की जमीन हड़प कर बैठे हैं, वो रा…