तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, गृहग्राम जा रहे थे पति-पत्नी | High speed dumper crushed couple riding bike Husband and wife were going to home

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, गृहग्राम जा रहे थे पति-पत्नी

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, गृहग्राम जा रहे थे पति-पत्नी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: May 16, 2020 5:08 am IST

रतलाम । जिले के जावरा फोरलेन हाइवे पर जोयो होटल के समीप बायपास पर तेजगति से आ रहे डंपर ने पति-पत्नी को कुचल दिया । हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- राजधानी में 20 जून को दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

मृतक का नाम रघुवीर सिंह है, हादसे के समय रघुवीर और उनकी पत्नी दोनों बाइक से रिचा लूणी उज्जैन जिले के नागदा से अपने गांव कनसेर जा रहे थे ।

ये भी पढ़ें- बिहार जा रही ट्रेन में सवार यात्रियों ने प्लेटफॉर्म में की लूटपाट, फूड वेंडिंग मशीन तोड़ी

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।