जबलपुर। शहर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित मदन महल की पहाड़ियों में से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। अब तक इस क्षेत्र से हजारों लोगों का विस्थापित किया जा चुका है। जबलपुर हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को और विस्तार देते हुए इसका दायरा पिसनहारी की मढ़िया और उसके आगे तक बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें- नकली घी के कारोबार का खुलासा, लोगों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिल…
हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि बिना किसी राजनीतिक दवाब में आए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहनी चाहिए । जबलपुर की समस्त पहाड़ियों से अतिक्रमण हटाने में यदि कोई नेता रोकता है तो उसका नाम कोर्ट को बताएं । हाईकोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि यदि कोई नेता यदि कार्रवाई रोकने के लिए दवाब बनाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- मर के जिंदा हुआ नाबालिग, परिजन कर रहे थे थाने का घेराव, अचानक उठ खड़ा हुआ किशोर
हाईकोर्ट ने जैन धर्मस्थल पिसनहारी मढ़िया के भी अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि पिसनहारी क्षेत्र की संपूर्ण पहाड़ी को जैन समाज के लोगों ने धर्मस्थल के रुप में विकसित किया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6t6RspP-7bY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Follow us on your favorite platform: