हाईकोर्ट के न्यायाधीशों एवं न्यायिक सेवा के अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया एक दिन का वेतन, मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया 52.44 लाख | High Court Judges and Judicial Service officer-employees paid one day's salary, deposited 52.44 lakhs in Chief Minister's Support Fund

हाईकोर्ट के न्यायाधीशों एवं न्यायिक सेवा के अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया एक दिन का वेतन, मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया 52.44 लाख

हाईकोर्ट के न्यायाधीशों एवं न्यायिक सेवा के अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया एक दिन का वेतन, मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया 52.44 लाख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : April 9, 2020/5:15 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, रजिस्ट्री अधिकारियों-कर्मचारियों एवं अधीनस्थ न्यायिक सेवा के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक रूप से एक दिन का वेतन कोरोना संकट से निपटने और जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया है।

पढ़ें- मानवता की रक्षा में लगे कर्मचारियों को लंच पैकेट का वितरण, संस्था ने निभाया सामाजिक धर्म

हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल नीलमचंद सांखला द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव, विधि एवं विधायी विभाग मंत्रालय रायपुर को भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री सहायता कोष में 52 लाख 44 हजार 689 रूपए की सहायता राशि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित सभी न्यायाधीश एवं अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराने की जानकारी दी है।

पढ़ें- राज्य के कई शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट, पर्यावरण…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने में राज्य के नागरिकों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों एवं न्यायिक सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।