हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कर्मचारियों के लिए जारी किए निर्देश, शादी समारोह सहित इन आयोजनों में शिरकत करने से पहले लेनी होगी अनुमति | High Court Chief Justice issued instructions to employees Permission will have to be taken to attend these events including wedding ceremony

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कर्मचारियों के लिए जारी किए निर्देश, शादी समारोह सहित इन आयोजनों में शिरकत करने से पहले लेनी होगी अनुमति

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कर्मचारियों के लिए जारी किए निर्देश, शादी समारोह सहित इन आयोजनों में शिरकत करने से पहले लेनी होगी अनुमति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : July 18, 2020/6:35 am IST

जबलपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने निर्देश जारी किए है। चीफ जस्टिस ने जबलपुर मुख्यपीठ, ग्वालियर और इंदौर खंडपीठ के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के दो और इलाकों में टोटल लॉकडाउन का ऐलान, व्यापारियों- जन…

चीफ जस्टिस के निर्देशों के मुताबिक हाईकोर्ट में कार्यरत कर्मचारी किसी भी शादी समारोह में बिना अनुमति शामिल नहीं होंगे, कर्मचारी- अधिकारी अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले इलाकों में यदि जाते हैं तो उन्हें प्रशासनिक स्तर पर इसकी सूचना देनी होगी।

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन को सांस लेने में तकलीफ, आराध्या को भी अस्पताल में किया गया शिफ्ट

निर्देशों के मुताबिक कर्मचारियों- अधिकारियों के परिवार में यदि कोई कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना दी जाए। नए निर्देशों के मुताबिक कोई भी कर्मचारी बिना फेस मास्क के काम नहीं करेगा। कोई भी अधिकारी- कर्मचारी बिना अनुमति निगम सीमा के बाहर नहीं जाएगा । रजिस्ट्रार जनरल के  कार्यालय में बिना निर्देश फाइलें नहीं पहुंचाई जाएंगी।