रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के अंतर्गत संसदीय सचिव और निगम मंडल बोर्ड आयोग प्राधिकरण में नियुक्तियों को लेकर आलाकमान ने हरी झंडी दे दी है।
पढ़ें- मेडिकल एजेंसी का संचालक कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए 11 लोगों में 4 डॉक्टर्स भी शामिल, सभी के लि…
निगम मंडल बोर्ड आयोग और प्राधिकरण की पहली सूची कभी भी जारी हो सकती है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहली लिस्ट में 15 निगम मंडल आयोग प्राधिकरण में नियुक्ति होने जा रही है।
पढ़ें- प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत खाण्डे थाना प्रभारी कोतवाली, DSP पारुल अग्रवाल को गंज थाना का प्रभार
इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ वरिष्ठ विधायकों को भी नियुक्त किया जाएगा। वही लगभग 6 से ज्यादा संसदीय सचिव बनाए जाने हैं। इसे लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। इसी हफ्ते संसदीय सचिवों का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा। आज मंत्री मोहम्मद अकबर और रविंद्र चौबे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं वो इस दौरान इसकी घोषणा कर सकते हैं।
पढ़ें- उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, मंत्री कवासी लखमा, शिव डहरिया …
संसदीय सचिवों में अधिकांश नए विधायक और महिला विधायक को मौका मिलेगा। जाति और क्षेत्रिय संतुलन करते हुए संसदीय सचिव की नियुक्ति की जा रही है। संसदीय मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि नामों को हरी झंडी मिल गई है। एक दो दिन में नियुक्ति हो जाएगी।
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
4 hours ago