रायपुर,छत्तीसगढ़। रेमडेसिविर इंजेक्शन की हो रही कालाबाजारी को लेकर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कालाबाजारी की शिकायत आप इस नंबर पर 9479191099 कर सकते हैं। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।
बता दें रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने के मामले में रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार राजधानी पुलिस ने सूर्यकांत यादव निवासी बलोदाबाज़ार और रोहनीपुरम निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दोनों के खिलाफ जानकारी मिली थी। वहीं दोनों के ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार किया। संभावना जताई जा रही है कि इस कालाबाजारी में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं।
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई और कालाबाजारी को लेकर दावा किया है कि उन्होंने इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली गैंग को पकड़ा है, जो 39 और 49 सौ रुपए MRP वाले इंजेक्शन को 15 हजार रुपए में बेच रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता तिवारी ने यह भी कहा है कि उन्होंने कालाबाजारी करने वालों से इंजेक्शन के तीन वाइल जब्त किए हैं और तथ्यों के साथ रायपुर एसपी से इसकी शिकायत कर आगे कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रवक्ता विकास तिवारी ने सरकारी और निजी अस्पतालों के कर्मचारियों पर भी यह आरोप लगाया है कि मरीजों के परिजनों से मंगवाए गए इंजेक्शन चोरी कर बेचे जा रहे हैं। कोविड वार्ड में परिजनों को आना प्रतिबंधित होता है और इसका ही फायदा अस्पताल के कर्मचारी और वार्ड बॉय जैसे लोग उठाते हैं। विकास तिवारी ने बताया की उन्होने दवा की काला बाजारी करने वालों को पीड़ित की मौजूदगी में सरकारी अस्पताल में पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद इसका बड़ा रैकेट फूटने की आशंका है।
Budget 2025 For Farmers : बजट के भरोसे देश का…
3 hours ago