रायपुर । स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने एक मिसाल कायम की है। दरअसल कोरबा निवासी सागर मजूमदार को “बोन मेरो ट्रांसप्लांट” (Bone Merrow Transplant) के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता थी, जिस विषय में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को ट्वीट के माध्यम से अवगत करवाया।
ये भी पढ़ें-निगम-मंडलों के दावेदारों के नामों पर फाइनल चर्चा के लिए 11 दिसंबर को अहम बैठक,
इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सागर मजूमदार को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता (MVSSY) योजनांतर्गत राशि 18लाख रु की स्वीकृति प्रदान की है।
ये भी पढ़ें- ‘भारत बंद’ के मद्देनजर PCC चीफ मोहन मरकाम और कार्यकर्ताओं की अहम बैठक,
स्वीकृत राशि पर टीडीएस कटौती पश्चात् 16 लाख 65 हजार राशि का चेक क्रमांक 128023 दिनांक 05/12/2020 प्रदान किया है। सिविल लाइन्स स्थित निवास से चेक प्राप्त कर सागर मजूमदार ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
Follow us on your favorite platform: