अगले 48 घंटे के भीतर इन इलाकों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, 'निवार' तूफान के चलते मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी | Heavy to very heavy rainfall is likely to occur in some areas of Chennai and neighbourhood areas during the next 48 hours

अगले 48 घंटे के भीतर इन इलाकों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, ‘निवार’ तूफान के चलते मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

अगले 48 घंटे के भीतर इन इलाकों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, 'निवार' तूफान के चलते मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: November 23, 2020 11:13 am IST

चेन्नई: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कभी भी तूफान का रूप ले सकता है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना जाहिर की है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चेन्नई और कुछ पड़ोसी इलाकों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कर्नाटक में भी विभाग ने बेंगलुरु और कुछ अन्य इलाकों में भी तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

Read More: IBC24 की खबर का असर, महिला आयोग ने लोन के पैसे जमा करने पर लगाई रोक, हजारों महिलाएं हुईं माइक्रोफाइनेंस कंपनी की ठगी का शिकार

मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है, जो कभी भी तूफान में परिवर्तित हो सकता है। इस तूफान का नाम ‘निवार’ दिया गया है। तूफान के चलते 25 नवंबर को तमिलनाडु और पुदुचेरी में भारी बारिश हो सकती है।

Read More: गैर धर्मों में शादी करने वाले भाजपा नेताओं पर ‘लव जिहाद’ रोधी कानून के तहत हो सबसे पहले कार्रवाई : राना

कर्नाटक के राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र ने कहा है कि ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिका इलाके में अगले 24 घंटों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा। इसके अलावा आने वाले दो दिनों में इलाके में हल्की से लेकर तेज बारिश होने की संभावना है।

Read More: लोकवाणी के लिए 25, 26 एवं 27 नवंबर को करा सकते हैं रिकॉर्डिंग, CM भूपेश बघेल दो वर्ष के कार्यकाल पर करेंगे प्रदेशवासियों से बात

 
Flowers