भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इंदौर,उज्जैन, शहडोल संभाग सहित कई जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई है। कुछ अन्य जिलों में अति से अधिक भारी वर्षा की भी चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें- ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’ सचिन पायलट ने किया ट्वीट, ऐसा…
वहीं खरगोन जिले के कुछ इलाकों में तेज बरिश शुरू हुई है। भगवानपुरा स्थित वनांचल में मूसलाधार बारिश जारी है। कई नदी नाले उफान पर हैं। जिले का मुख्य पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।
यह भी पढ़ें- सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने खरगोन जिले के लिए सुबह ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी । कलेक्टर ने सुबह ही जिले के समस्त अधिकारियों को भारी बारिश के लिए अलर्ट किया था।