भोपाल। कोरोना संकट की वजह से प्रदेश में समय-समय पर लगाए जा रहे लॉकडाउन की वजह से प्रदेश की वित्तीय व्यवस्था गड़बड़ा गई है। आने वाले समय में वेतन, पेंशन व ब्याज अदायगी पर 65 हजार करोड़ रु का खर्च आएगा। बता दें कि इस समय राज्य सरकार पर 2 लाख 10 हजार करोड़ का कर्ज है। वहीं सरकार को इस लोन के बदले 15634 करोड़ रु ब्याज अदा करना है।
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ आज करेंगे के ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ, अयोध्या में राम
राज्य में वेतन और पेंशन पर 49366 करोड़ रुपए का खर्च अनुमान जताया गया है। प्रदेश में जरूरी खर्चों में कटौती करना मुश्किल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- लद्दाख में भारत ने तैनात किए हैवी टैंक, सेना पीछे करने भारत ने दी चीन को
मध्यप्रदेश में भारी वित्तीय संकट के बीचअब सारी उम्मीदें केंद्र से मिलने वाली राशि पर टिकगई है। प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि आगामी महीनों में राजस्व आय में वृद्धि से स्थिति सुधरेगी ।