महापौर चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली के करवाने के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, यचिकाकर्ता ने दी ये दलील | Hearing on Petition of Mayor Election Indirect System in High court

महापौर चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली के करवाने के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, यचिकाकर्ता ने दी ये दलील

महापौर चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली के करवाने के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, यचिकाकर्ता ने दी ये दलील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: October 18, 2019 10:52 am IST

जबलपुर: अप्रत्यक्ष तरीके से महापौर चुनाव करवाने के सरकार के फैसले को लेकर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। इसी कड़ी में शुक्रवार को महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करवाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने आज याचिकाकर्ता की दलील सुनी साथ ही उन्हें याचिका में तकनिकी सुधार के निर्देश दिए गए हैं। मामले में नागरिक उपभोक्ता मंच ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Read More: मिट्टी के दीये बेचने वालों के घर भी होंगे रोशन, कोई शुल्क न वसूलने के आदेश, शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

कोर्ट में सुनवाई के दौरान यचिकाकर्ता ने अपनी दलील में कहा कि नगरीय निकाय अधिनियम में संशोधन दुर्भावना से प्रेरित होकर किया गया है। अधिनियम में संशोधन के बाद निर्दलीय प्रतयाशियों से महापौर बनने का अधिकार छिन लिया गया है।

Read More: वादाखिलाफी से नाराज समाजसेवी फिर से बैठे धरने पर, कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेस सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

वहीं, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में संस्था के बजाए व्यक्ति याचिका लगा सकता है। नागरिक उपभोक्ता मंच की बजाय संस्था के सदस्य डॉ एमए खान को याचिकाकर्ता बनाया जा सकता है। अब डॉ एमए खान याचिकाकर्ता होंगे। याचिका में संशोधन के बाद नवंबर के पहले हफ्ते में होगी अगली सुनवाई।

Read More: कुंए में गिरी स्कूल बस, 2 बच्चों की मौत 3 की हालत गंभीर, 22 का किया गया रेस्क्यू

 
Flowers