इंदौर: निगमकर्मी की बल्ले से पिटाई करने करने वाले भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका पर गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले में सुनवाई इंदौर सेशन कोर्ट की विशेष अदालत में हुई।
मामले को लेकर नगर निगम की और से आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ 7 पेज की आपत्ति पेश गई। निगम ने आज कोर्ट में 20 वकीलों की फौज खड़ी की थी। नगर निगम ने कोर्ट में आपत्ति लगाते हुए कहा है कि आकाश विजयवर्गीय के मामले में सुनवाई भोपाल के विशेष अदालत में सुनावाई होनी चाहिए। भोपाल में जन प्रतिनिधियों के मामले में सुनवाई के लिए विशेष अदालत बनाई गई है।
बता दें कि बुधवार को कोर्ट ने विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका ख़ारिज कर 7 जुलाई तक न्यायिक रिमांड में भेज दिया था। इसके बाद उन्हें कल रात जेल भेज दिया गया था।
<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/a3LUOr-2Hgo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>