सुप्रीम कोर्ट में बहस के बाद महाराष्ट्र मामले की सुनवाई टली, कल फिर होगी सुनवाई, सभी पक्षों को नोटिस जारी | Hearing on Maharashtra case postponed after debate in Supreme Court, hearing will be held again tomorrow, notice issued to all parties

सुप्रीम कोर्ट में बहस के बाद महाराष्ट्र मामले की सुनवाई टली, कल फिर होगी सुनवाई, सभी पक्षों को नोटिस जारी

सुप्रीम कोर्ट में बहस के बाद महाराष्ट्र मामले की सुनवाई टली, कल फिर होगी सुनवाई, सभी पक्षों को नोटिस जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: November 24, 2019 6:39 am IST

नईदिल्ली। म​हाराष्ट्र का सियासी संग्राम सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। जहां शिवसेना, एनसीपी और कॉग्रेस ने संयुक्त रूप से बीजेपी के शपथ ग्रहण के खिलाफ याचिका दायर की है, इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस मामले की सुनवाई कल भी चलेगी सुबह साढ़े दस बजे फिर से सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें —संजय राउत का दावा 165 विधायक उनके साथ, झूठे दस्तावेज दिखाकर सरकार गठन का आरोप

बता दें कि शनिवार की सुबह अप्रत्याशित घटनाक्रम में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार (Ajit Pawar) को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी, इसी के खिलाफ शिवसेना (Shiv Sena), एनसीपी और कांग्रेस (Congress) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। तीनों दलों की तरफ से दाखिल याचिका में बीजेपी सरकार को बर्खास्त करते हुए 24 घंटे के भीतर फ्लोर टेस्ट (Floor Test) कराने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें — दिग्गी राजा’ के बोल- ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और बीजेपी मोदी-शाह के पारस पत्थर, इनके छूने से भ्रष्ट भी ईमानदार

याचिका में इस बात का दावा किया गया है कि संख्याबल के आधार पर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सबसे बड़ा दल था और उन्हें ही सरकार बनाने का पहला मौका मिलना चाहिए था। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।

यह भी पढ़ें — महाराष्ट्र की महाभारत, शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, महाराष्ट्र सरकार, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया है। इस मामले पर सुनवाई टल गई है, कल साढे दस बजे एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

<iframe width=”980″ height=”551″ src=”https://www.youtube.com/embed/VXigdu_ZiqY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>