जबलपुर। मध्यप्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर ली है। हाईकोर्ट ने पैरेंट्स और निजी स्कूलों की ओर से दायर कुल 10 याचिकाओं पर सुनवाई पूरी करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
Read More News: MCI ने दी अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की अनुमति, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दी जानकारी
हाईकोर्ट अपना सुरक्षित रखा फैसला आने वाले वक्त में जल्द सुना सकता है। मामले पर लंबी चली सुनवाई के दौरान पैरेंट्स की ओर से कहा गया कि कोरोना काल में स्कूल बंद हैं लिहाजा स्कूलों की मनमानी फीस वसूली बंद होनी चाहिए।
Read More News: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने 15 महीने की बेटी के साथ आत्महत्या की
वहीं निजी स्कूलों की ओर से कहा गया कि स्कूल बंद होने के बावजूद उनके खर्च लगभग पहले जैसे ही हैं लिहाजा उन्हें सभी मदों में फीस वसूली की छूट दी जानी चाहिए। इससे पहले हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों को कोरोनाकाल में सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का आदेश जरुर दिया था, लेकिन पैरेंट्स ने ट्यूशन फीस भी घटाने जबकि निजी स्कूलों ने सभी मदों में फीस वसूली की राहत चाही थी। हाईकोर्ट ने पैरेंट्स और निजी स्कूलों के तर्कों को तफ्सील से सुनते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है जिसे आने वाले वक्त में जल्द सुनाया जा सकता है।
Read More News: सतना का लाल, जम्मू-कश्मीर में पदस्थ था CRPF जवान धीरेंद्र त्रिपाठी