रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में अमित जोगी की वाइस सैंपल देने पर 16 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। अमित जोगी के वकील के आवेदन पर कोर्ट ने तारीख बढ़ा दी है।
पढ़ें- अंतागढ़ मामले में मंतूराम के बयान के बाद तत्कालीन एसपी पर हो सकती ह…
वहीं मंतूराम के वकील ने पॉवर ऑफ अटॉर्नी वापस ले ली है, अब वो मंतूराम का केस नहीं लड़ेंगे। वहीं एसके फरहान अमित जोगी का केस लड़ेंगे।
पढ़ें- श्रम विभाग में बंपर तबादले, रायपुर श्रमायुक्त सहित इन जिलों के अधिक
बतां दे इससे पहले अमित जोगी को वाइस सैंपल देने के लिए जज ने समय देने से इंकार कर दिया था। मामले में अमित जोगी के वकील कोर्ट में पेश हुए थे। बता दें इस मामले में अमित जोगी और मंतूराम पवार ने वायस सैंपल देने से मना कर दिया था।
पढ़ें- अमित जोगी को झटका, वायस सैंपल देने के लिए जज ने समय देने से किया मना
अमित जोगी का दर्द.. देखिए
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
4 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
10 hours ago