निर्भया से गैंगरेप और क्रूरता से हत्या करने के बाद दोषी के नाबालिग बताने वाली याचिका पर सुनवाई | Hearing of the plea that the accused has been convicted as a minor after Nirbhaya was gangraped and brutally murdered

निर्भया से गैंगरेप और क्रूरता से हत्या करने के बाद दोषी के नाबालिग बताने वाली याचिका पर सुनवाई

निर्भया से गैंगरेप और क्रूरता से हत्या करने के बाद दोषी के नाबालिग बताने वाली याचिका पर सुनवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: December 19, 2019 4:43 am IST

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के एक आरोपी पवन गुप्ता के नाबालिग होने की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा। आरोपी ने याचिका दायर कर दावा किया है कि दिसंबर 2012 में जब ये अपराध हुआ, तब वो नाबालिग था।

पढ़ें- PoK को पाक में मिलाने की इमरान की ये है सीक्रेट साजिश, नसीर अजीज खा…

आरोपी पवन ने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी ने उसकी उम्र का पता लगाने के लिए हड्डियों संबंधी जांच नहीं की। उसने जुवेनाइल जस्टिस कानून के तहत छूट का दावा किया।

पढ़ें- ममता बनर्जी की दो टूक, पश्चिम बंगाल में किसी भी हाल में नहीं लागू ह…

पवन ने अपनी याचिका में कानून का भी जिक्र किया है। दोषी के मुताबिक जेजे कानून की धारा 7ए में प्रावधान है कि नाबालिग होने का दावा किसी भी अदालत में किया जा सकता है और इस मुद्दे को किसी भी समय यहां तक कि मामले के अंतिम निपटारे के बाद भी उठाया जा सकता है।

पढ़ें- चुनाव प्रचार के अंतिम दैर में जगदलपुर, धमतरी और राजनांदगांव प्रवास …

निर्भया के साथ गैंगरेप के बाद उसकी क्रूरता से हत्या करने के बाद दोषी पवन गुप्ता ने वारदात के दौरान खुद को नाबालिग साबित कर फांसी से बचने की मांग जुगत लगाई है। बहरहाल देखना होगा दोषी की इस याचिका पर कोर्ट क्या फैसला करती है।

पढ़ें- रेप के मामले में बरी होते ही युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर ..

सरकारी भवनों में चस्पा कर दिया देश विरोधी नारे

 
Flowers