जीरम मामले की सुनवाई फिर टली.. अब 12 अगस्त का दिन किया गया तय | Hearing of Jiram case postponed again.. now fixed for 12th August

जीरम मामले की सुनवाई फिर टली.. अब 12 अगस्त का दिन किया गया तय

जीरम मामले की सुनवाई फिर टली.. अब 12 अगस्त का दिन किया गया तय

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: July 20, 2021 7:34 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। जीरम मामले की सुनवाई एक बार फिर टल गई है। अब 12 अगस्त का दिन अगली सुनवाई के लिए तय किया गया है।अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आज नहीं पहुंच सके हाईकोर्ट इसलिए आज की सुनवाई टल गई। 

पढ़ें- छत्तीसगढ़: दुकानों के खुलने और बंद होने का समय हुआ सामान्य, नियमों में छूट, यहां के लिए नया आदेश जारी

आज सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट ने नराजगी जताते हुए कहा कि आगामी तय समय में हर हाल में सुनवाई पूरी की जाएगी। 

पढ़ें- CBSE 10 Board Result date 2021 : CBSE 10वीं बोर्ड क…

जीरम कांड में दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक उदय मुदलियार के पुत्र जितेंद्र मुदलियार ने जून 2020 में दरभा थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पढ़ें- यूट्यूब भारतीय वीडियो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सिमसिम का…

उनका कहना है कि एनआइए ने इस घटना में राजनीतिक षड्यंत्र की जांच नहीं की है। दरभा थाने में दर्ज रिपोर्ट को चुनौती देते हुए एनआइए ने अपनी विशेष अदालत में याचिका दायर की थी।

पढ़ें- नक्सलियों ने अपने पूर्व साथी को उतारा मौत के घाट, इ…

जिसे खारिज कर दिया गया। इस फैसले के खिलाफ एनआइए ने हाईकोर्ट में आपराधिक अपील प्रस्तुत की है।

 
Flowers