नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से जुड़े INX मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई होगी। चिदंबरम को ED की गिरफ्तारी से मिली छूट का भी आज आखिरी दिन है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता गुरूवार सुबह 11 बजे फिर से अपनी दलील अदालत के सामने रखेंगे।
ये भी पढ़ें: राजधानी में आयोजित इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, 12 बजे राजीव भवन में बैठक
बुधवार को भी ED से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ”हमारे पास सबूत है कि कानून बनने के बाद भी पैसे का लेनदेन हुआ है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संपत्ति को संबंधित विभाग अटैच करता है इस मामले में हमने भी वही किया है”।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएम ने दी शुभकामनाएं, खिलाड़ियों को लेकर कही ये बड़ी बात
आपको बता दें कि पी चिदंबरम अभी CBI की हिरासत में हैं। उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 30 अगस्त तक CBI की हिरासत में भेजा है। दूसरी ओर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में पूछताछ के लिए ED भी उनकी हिरासत मांग रही है। सुप्रीम कोर्ट में इसी मसले को लेकर सुनवाई जारी है।
वैष्णव ने असम में तीन नयी ट्रेन को हरी झंडी…
31 mins ago