बिलासपुर: चिटफंड मामले में दर्ज हुई एफआईआर को निरस्त कराने के लिए पूर्व सांसद अभिषेक सिंह द्वारा लगाई गई याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार का सुनवाई हुई। मामले में दोनें पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि पूर्व सांसद और पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषे सिंह के खिलाफ अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी के कई निवेशकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
निवेशकों का आरोप है कि अभिषेक सिंह और मेयर मधुसूदन यादव कंपनी के कई कार्यक्रमों में स्टार प्रचारक के रूप में शामिल हुए थे। इनसे प्रभावित होकर ही लोगों ने कंपनी में पैसे निवेश किए थे। इसके बाद कंपनी निवेशकों का पैसा लेकर फरार हो गई।
Read More: 7th pay commission, रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिनों का दिवाली बोनस, कैबिनेट का फैसला