राजधानी तक पद यात्रा के लिए निकले NSUI छात्रों की तबियत बिगड़ी, कुलपति को हटाने की कर रहे हैं मांग | bhopal nsui news Health of NSUI students impaired Demanding to remove VC

राजधानी तक पद यात्रा के लिए निकले NSUI छात्रों की तबियत बिगड़ी, कुलपति को हटाने की कर रहे हैं मांग

राजधानी तक पद यात्रा के लिए निकले NSUI छात्रों की तबियत बिगड़ी, कुलपति को हटाने की कर रहे हैं मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: July 3, 2019 7:06 am IST

ग्वालियर। जिले से भोपाल की पद यात्रा पर निकले NSUI के छात्रों की तबियत बिगड़ गई है। पदयात्रा करते हुए NSUI छात्र शिवपुरी जिले के बदरवास तक पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें- नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में उम्रकैद की सजा, 2015 में दिया था वारदात को

तेज गर्मी और अचानक मौसम बदलने से छात्रों की हालत बिगड़ गई । आनन- फानन में छात्रों तो एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें- प्रशासन की लापरवाही किसानों पर भारी, बारिश के चलते खराब हो रही मंडी में रखी सब्जियां

NSUI के छात्र ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में धारा-52 की मांग को लेकर कर पद यात्रा कर रहे थे। एनएसयूआई छात्र संगठन ने
जीवाजी यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता शुक्ला पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाते हैं। छात्रों विश्वविद्यालय में धारा-52 के तहत कुलपति को हटाने की मांग भी की है।

ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह के ऑडियो कॉन्फ्रेंस दौरान बीजेपी मुख्यालय की बत्ती गुल, कहा- कांग्रेस सरकार में हाल

क्या है धारा- 52
मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा-52 के तहत राज्य सरकार को यह अधिकार होता है कि वह प्रदेश के किसी विश्वविद्यालय में अव्यवस्था, आर्थिक अनियमितता, भ्रष्ट्राचार, विश्वविद्यालय संचालन में लापरवाही पाए जाने पर वह कुलपति को बर्खास्त कर सकती है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में धारा-52 लागू करने के पीछे विश्वविद्यालय संचालन में लापरवाही बरतने की बात बताई जा रही है।

 
Flowers