स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की छत्तीसगढ़ में कोरोना लैब की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने की समीक्षा, दिए ये निर्देश | Health Minister TS Singhdev reviews to increase testing capacity of Corona Lab in Chhattisgarh

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की छत्तीसगढ़ में कोरोना लैब की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने की समीक्षा, दिए ये निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की छत्तीसगढ़ में कोरोना लैब की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने की समीक्षा, दिए ये निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: July 4, 2020 5:07 pm IST

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने आज निवास कार्यालय में प्रदेश में कोविड-19 की जांच और इलाज की समीक्षा की। कोरोना वायरस के अधिक से अधिक संदिग्ध और संक्रमितों की जांच के लिए राजनांदगांव, बिलासपुर और अंबिकापुर में नया आर्टिफिशियल लैब में मानव संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए। अभी रायपुर के एम्स और भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय, जगदलपुर, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की आरटीसीपीआर जांच हो रही है। इसके साथ ही रायपुर के लालपुर स्थित लैब में ट्रू-नाट से सैंपल जांच की जा रही है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 28 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 96 मामले आए सामने, जानिए कहां-कहां मिले संक्रमित

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की आर्टिफिशियल लैब से टेस्टिंग क्षमता अभी 3 हजार 500 है। उसे बढ़ाकर 10 हजार करने की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के तीनों मेडिकल कॉलेजों में आर्टिफेशियल लैब को शीघ्र शुरू कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग रेणु जी पिल्ले, स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं आर. प्रसन्ना, ओ.एस.डी. राजेश सुकुमार टोप्पो, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड, संचालक शिक्षा डॉ. एम.एस. आदिले, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला और नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीलेश क्षीरसागर सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Read More: पति-पत्नी के विवाद में पीट गए डॉक्टर साहब, जानिए क्या है पूरा मामला?

 
Flowers