रायपुर: कोरोवायरस को लेकर दुनिया के कई देशों में अफरतफरी मची हुई है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक अकेले चीन में 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरी ओर ईरान और इटली में एक ही दिन में कल 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी अब कोरोना का कहर शुरू हो चुका है। अब तक भारत में तीन लोगों की मौत हो चुकी और 24 राज्यों में 111 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। हालात को देखते हूए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कोरोना की जांच निर्देशिका को थोड़ा शिथिल करने और जांच के लिए आवश्यक सुविधाओं को अतिशीघ्र मुहैय्या कराने की बात कही है।
टीएस सिंहदेव ने अपने पत्र में लिखा है कि ”#COVID19 से हमारी लड़ाई जारी है और हमारे लिए ये समझना बहुत आवश्यक हो गया है कि भारत में हम प्रति 10 लाख व्यक्तियों में से केवल तीन व्यक्तियों की जांच करवा रहे हैं और साउथ कोरिया जैसे देशों में यह आंकड़ा 4000 प्रति 10 लाख का है।”
इस विषय पर मैंने माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री @drharsvardhan जी को लिखा है और ये आग्रह किया है कोरोना की जांच निर्देशिका को थोड़ा शिथिल किया जाए एवं जांच के लिए आवश्यक सुविधाओं को अतिशीघ्र मुहैय्या कराया जाए। #COVIDー19 #COVID19 (2/2) pic.twitter.com/EEiQCukElc
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 16, 2020
”इस विषय पर मैंने माननीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धनजी को लिखा है और ये आग्रह किया है कोरोना की जांच निर्देशिका को थोड़ा शिथिल किया जाए एवं जांच के लिए आवश्यक सुविधाओं को अतिशीघ्र मुहैय्या कराया जाए।”
#COVID19 से हमारी लड़ाई जारी है और हमारे लिए ये समझना बहुत आवश्यक हो गया है कि भारत में हम प्रती 10 लाख व्यक्तियों में से केवल तीन व्यक्तियों की जांच करवा रहे हैं और साउथ कोरिया जैसे देशों में यह आंकड़ा 4000 प्रती 10 लाख का है। (1/2)
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 16, 2020
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रलय ने रविवार को स्पष्ट किया कि देश के सभी लोगों के लिए कोरोना की पहली और दूसरी जांच मुफ्त होगी। इन दोनों जांच के बाद ही कोरोना की पुष्टि होती है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से कोरोना से निपटने और उसके प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की।
Follow us on your favorite platform: