विधायक की पत्नी के चुनाव लड़ने पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, किसी को रोक नही वह रिश्तेदार ही क्यों न हो, गुटबाजी पर कही ये बात | Health Minister said that MLA's wife is contesting elections, no one should be stopped, why should she not be a relative

विधायक की पत्नी के चुनाव लड़ने पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, किसी को रोक नही वह रिश्तेदार ही क्यों न हो, गुटबाजी पर कही ये बात

विधायक की पत्नी के चुनाव लड़ने पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, किसी को रोक नही वह रिश्तेदार ही क्यों न हो, गुटबाजी पर कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: December 6, 2019 6:32 pm IST

मनेन्द्रगढ़। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा है कि चुनाव लड़ने में किसी के लिये रोक नही रहती वह रिश्तेदार ही क्यों न हो। मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल की पत्नी के पार्षद चुनाव लड़ने पर बोलते हुए उन्होने यह बात कही है। मंत्री टीएस​ सिंहदेव मनेंद्रगढ़ से निकल गए लेकिन मंत्री के आने की खबर किसी कांग्रेसी नेता को नही लगी।

यह भी पढ़ें — अस्सिटेंट प्रोफेसर्स के लिए खुशखबरी, सरकार ने पीएससी से चयनित लोगों के नियुक्ति-पत्र किए जारी

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव आज अंबिकापुर से भोपाल जा रहे थे इस दौरान उन्होने मनेंद्रगढ़ में सड़क किनारे रूककर मीडिया से बात की। वहीं नगरीय निकाय चुनाव में गुटबाजी को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरिया जिले में मैने इस बार कोई हस्तक्षेप नही किया। न ही कोई सलाह दी, उन्होने कहा कि विधायक होने के नाते विनज जायसवाल की भी भूमिका थी किसी को चुनाव लड़ने से कोई रोक नही सकता।

यह भी पढ़ें — नान घोटाले में दायर जनहित याचिकाओं में सुनवाई, आरोपी आईएएस के वकील …

आगे टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस के अलावा भाजपा से भी बागी लड़ रहे हैं। असंतुष्ट लोगों से चर्चा करें कि एक परिवार में रहें। हर चुनाव चुनौती होती है यह सबकी जिम्मेदारी है कि बेहतर परिणाम आयें। भोपाल जाते हुए मनेन्द्रगढ़ में सड़क किनारे गाड़ी रोककर की मीडिया से चर्च की, इस दौरान वे खुद गाड़ी चला रहे थे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Xgfefh897Sg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>