रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए होम क्वारेंटाइन की व्यवस्था को सही नहीं बताया है। मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि लोगों के पास पब्लिक, पेड और होम क्वारेंटाइन का ऑप्शन है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के 14 जिलों में चली लू, 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ तापमान
उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारेंटाइन छोड़ इन दो ऑप्शन में से एक सलेक्ट करना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अगर होम क्वॉरेंटाइन के दौरान कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो पूरे 3 किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले 48 घंटे तक प्रदेश के इन इलाकों …
मंत्री ने कहा कि बेहतर है लोग पेड या सरकारी व्यवस्था में क्वॉरेंटाइन में रहें ताकि व्यवस्था में कोई व्यवधान न आए।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 30 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक्टिव मरीजों का आंकड़…