अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर आशंका जाहिर की है, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में कोरोना के फैलाव का खतरनाक स्टेज नजदीक आ गया है, अब तक छग इस स्थिति से बचा हुआ है।
ये भी पढ़ें: जांजगीर-चापा में फिर मिले 3 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों में 7 साल का बच्चा भी शामिल
इसके साथ ही उन्होने कहा कि प्रशासनिक अमले के साथ ही नागरिकों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है, अब कोरोना किससे होगा ये भी पता लगाना मुश्किल होगा। वहीं अस्पतालों में भी स्थिति भयावह है जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।
ये भी पढ़ें: शासकीय अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर ले रहा था …
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3682 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 764 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2903 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को गोबर योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाने …