रायपुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पतालों में वॉलंटियर्स की सेवाएं लेने का फैसला लिया है। कोरोना वॉलेटियर्स को हॉस्पिटल बडी नाम दिया गया है।
Read More: पेट्रोलिंग कर रहे आरक्षक पर निगरानीशुदा बदमाश ने किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल बडी अस्पतालों में डॉक्टरों की मदद करेंगे। स्वास्थ्य विभाग 5000 हॉस्पिटल बडी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में 233 हॉस्पिटल बडी को ट्रेनिंग दी गई है। हॉस्पिटल बडी में डॉक्टर, फार्मासिस्ट और नर्स शामिल हैं।
बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 12596 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 1168 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 37 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1391 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 32 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 5 मरीजों का उपचार जारी है।