ग्वालियर: ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही बरतने के चलते सीएमएचओ मृदुल सक्सेना और सिविल सर्जन डॉ वीके गुप्ता को पद से हटा दिया है। इसके साथ ही सिविल सर्जन की जिम्मेदारी डॉ डीके शर्मा को सौंपी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के पास लंबे समय से सीएमएचओ मृदुल सक्सेना और सिविल सर्जन डॉ वीके गुप्ता के खिलाफ ड्यूटी के दौरान लापरवाही की शिकायत मिल रही थी। श्यिाकायतों पर संज्ञान लेते हुए मंत्री सिलावट ने दोनों अधिकारियों को पद से हटाने का निर्देश दिया था। निर्देश के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने दोनों अधिकारियों को पद से हटा दिया है।
Follow us on your favorite platform: