Watch Video: कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भेज दिया घर, युवक ने वीडियो वायरल कर खोली पोल | Health Department Release Covid 19 Positive Person in Madhya Pradesh

Watch Video: कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भेज दिया घर, युवक ने वीडियो वायरल कर खोली पोल

Watch Video: कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भेज दिया घर, युवक ने वीडियो वायरल कर खोली पोल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : May 16, 2020/6:02 pm IST

दमोह: शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने एक वीडियो वायरल कर स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी। दरअसल युवक कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने रिपोर्टव निगेटिव आने की बात कहकर घर भेज दिया, लेकिन बाद में पॉजिटिव रिपोर्ट बताकर उसे आईसोलेशन सेंटर आने की बात कही। लेकिन अब लोगों में दहशत इस बात की है कि संक्रमित युवक कितने लोगों से मिला है। वीडियो सोशल ​मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: छत्तीसगढ़ RERA का ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ पूरे देश के​ लिए बना मॉडल, देशभर में होगा लागू

वायरल वीडियो में युवक ने बताया कि वह 10 मई को महाराष्ट्र के मुंबई से गढ़ाकोटा आया था, जिसके बाद वहां से वह अपने मामा को साथ लेकर अपने निवास ग्राम थर्रा पहुंचा और स्वास्थ्य विभाग को स्वस्थ्य विभाग को जानकारी दी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा युवक की बात को अनदेखा कर दिया।

Read More: मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब तक 63 करोड़ रुपए अधिक की राशि जमा, जिलों से आई 11.45 करोड़ से अधिक राशि

वहीं, युवक को जब थोड़ा थोड़ा बुखार आने लगा, तो उसने गांव के पंचायत सचिव को मामले की जानकारी दी। पंचायत सचिव ने भी उससे यही बोला कि पहले मुझे वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर लेने दो उसके बाद में बताऊंगा। फिर सचिव के द्वारा युवा को यह बोल दिया गया कि, जिस बाइक से आए हो उसी बाइक से आप मामा को लेकर तेंदूखेड़ा पहुंच जाओ। यहां पर स्वास्थ्य विभाग ने युवक का चेकअप किया, उसके बाद उसका सैंपल चेक के लिए जबलपुर भेज दिया गया और उसे क्वारंटाइत कर लिया गया। लेकिन बाद में दूसरे दिन युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उसे यह कहकर घर जाने को बोल दिया कि, जाओ तुम्हारी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुछ नहीं है तुम्हें और जब युवक अपने गांव पहुंच गया। गांव में अपने मित्रों से और अपने परिवार से मिल लिया।

Read More: भूपेश सरकार ने जारी की 37 श्रमिक स्पेशल ट्रेन की सूची, दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला जारी

इसके 2 घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग ने फोन लगाकर युवक को बताया कि तुम कहां हो तुम्हारी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की पोल खोलते हुए युवक ने एक वीडियो वायरल कर दिया, जो जिले की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, इस वीडियो के बाद से जिले के तमाम लोग सहमे हुए हैं कि आखिर युवक कहां कहां गया और किस से मिला?

Read More: प्रदेश के कई इलाकों में बदला मौसम, अगले 24 घंटे बाद गजर-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना