सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत, बाइक सवार दूसरा गंभीर | head constable death in road accident bike rider serious

सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत, बाइक सवार दूसरा गंभीर

सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत, बाइक सवार दूसरा गंभीर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: June 10, 2019 3:06 pm IST

बलरामपुर। जिले में नेशनल हाइवे 343 मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है। नेशनल हाइवे पर 2 दिन पहले ही ग्राम पंचायत दलधोवा के पास 343 मुख्य मार्ग पर सामने से आ रही दो बसें टर्निंग में एक-दूसरे से टकरा गई थीं, जिससे बस में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी और वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री इसमें घायल हुए थे।

सिपाही का नाम पूछा, थप्पड़ जड़ा और कार का शीशा चढ़ाकर चलती बनी, बीजेपी सांसद के खिलाफ पीड़ित ने दर्ज कराया केस 

सोमवार शाम नेशनल हाइवे 343 मेन रोड पर एक क्लिंकर लोड ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक बतौर प्रधान आरक्षक कोतवाली में पदस्थ था। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।

 
Flowers