18+ टीकाकरण मामले पर आज HC में होगी सुनवाई, राज्य सरकार पेश करेगी अपना शपथ पत्र | HC to hear 18+ vaccination case today, state government will present its affidavit

18+ टीकाकरण मामले पर आज HC में होगी सुनवाई, राज्य सरकार पेश करेगी अपना शपथ पत्र

18+ टीकाकरण मामले पर आज HC में होगी सुनवाई, राज्य सरकार पेश करेगी अपना शपथ पत्र

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: May 19, 2021 2:33 am IST

बिलासपुर। 18+ टीकाकरण मामले पर आज HC में सुनवाई होगी। राज्य सरकार कोर्ट में अपना शपथ पत्र पेश करेगी। वैक्सीन की बर्बादी को लेकर कोर्ट ने राज्य सरकार को शपथ पत्र पेश करने के निर्देश दिए हैं।

Read More News: कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ी, सीएम भूपेश बघेल ने फोन पर बात कर जाना हाल, की जल्द स्वस्थ होने की कामना

बता दें कि बिलासपुर हाईकोर्ट ने टीकाकरण सेंटरों में उड़म रही भीड़ और वैक्सीन की बर्बादी को लेकर राज्य सरकार को निर्देश दिए थे। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सेंटर में बचे एक वर्ग के टीकों को दूसरे वर्ग के लोगों के लिए इस्तेमाल करने का आदेश दिया था।

Read More News:   मोदी को भाया MP मॉडल…दूसरे राज्यों को दी अपनाने की नसीहत, जानिए क्या है ‘शिव’ का प्लान   

इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को शपथ पत्र पेश करने को कहा। सीजे की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई कर आदेश दिया था।

Read More News: उमंग नहीं चाहते थे कि मैं भोपाल आऊं…उनके गुस्से से लगता था डर, सोनिया के सुसाइड नोट से हुआ खुलासा, बचाव में उतरे अरुण यादव

 
Flowers